हरियाणा

खरखौदा मे बिना हैल्मेट के मोटरसाईकिल सवारो पर पुलिस प्रशासन सख्त

सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – सोनीपत खरखौदा मे पुलिस प्रशासन ट्रैफिक रूल तोडने वालो पर सख्त होने के कारण सुर्खीयो मे आया हुआ हैं। खरखौदा कस्बे मे ट्रैफिक पुलिस मे राजबहादुर सिंह ने शहर मे दोपहिया वाहनो को गलत साईड व बेतरकीब तरीके से चलाने पर सिकंजा कस दिया हैं। अब खरखौदा मे बिना हैल्मेट बाईक सवार, बिना सीट बेल्ट के कार चालक व पटाखे छोडती बुल्ट मोटरसाईकिल को शहर मे दिखायी नही देते। राजबहादुर खरखौदा के ऐसे पुलिस कर्मी हैं जो पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है। शहरवासी रवि कंसल ने बताया कि अब खरखौदा मे राजबहादुर जैसे पुलिसकर्मी होने के कारण जो दिन भर पटाखो की आवाज आती रहती थी बंद हो गयी हैं।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button