सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य, अध्यापकों ने दी विदाई
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाजू कलां के प्राचार्य प्रेम कुमार बंसल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी 34 साल की सफल सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्कूल स्टाफ व बच्चों ने भाग लिया। आए हुए अतिथियों ने प्राचार्य प्रेम कुमार बंसल के कार्यकाल की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में प्रेमकुमार बंसल ने कहा कि उनका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकाल व अनुभव बेहतर रहा है और उन्होंने प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित हो तथा समाज में शिक्षा के लौ जले।
उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत्ति के उपरांत समाजसेवा से अपने आप को जोड़ेंगे। उन्होंने इस अनूठे आयोजन के लिए अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत अध्यापकों ने उन्हे स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा, डा. मदनलाल गोयल, डा. यतीश बंसल, रामनिवास मलिक व सुरेश बंसल सहित काफी तादाद में मौजूद थे।