हरियाणा

ईलाज के दौरान महिला की मौत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस को रोहतक पीजीआई में महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। इस मामले के जांच अधिकारी कमल के अनुसार महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। कमल ने बताया कि 27 अप्रैल को किन्हीं राहगीरों द्वारा महिला को बेहोशी की हालत में सफीदों के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया था। चार दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई परिजन शिनाख्त करने पीजीआई नहीं पहुंचा। गत रात्रि ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल 72 घंटे के लिए शव को पीजीआई में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button