बच्चों को कलात्मक ज्ञान होना भी आवश्यक – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के जेसीज भवन में एंजल्स पैराडाइस स्कूल के तत्वावधान में चले रहे समर कैंप का समापन हो गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार रहे। वहीं विशिष्टातिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुभाष ढिग़ाना, वरिष्ठ पत्रकार विपुल कौशिक व शिक्षक राजेश वशिष्ठ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा ने की।
इस मौके पर बच्चों अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के अलावा कलात्मक ज्ञान होना भी आवश्यक है। बच्चे खेल-खेल में अन्य ज्ञान की बातें भी सीख सकते हैं जोकि बच्चों के जीवन में हमेशा तक काम आती हैं। उन्होंने कहा कि पढऩा ही हमारे जीवन का मूल उद्देश्य नहीं है, इसके साथ आचरण भी अच्छा होना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्या ममता रानी, मा. अक्षय कुमार, मोहनलाल तुसीर, राकेश भारद्वाज, सतपाल शर्मा, सोमदत, सतीश कुमार, सुमन, सोनिया, प्राचीता, आलिसा, संगीता ,मीना व सलीम सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।