सत्यखबर निसिंग ( सोहन पोरिया ) – ग्राम पंचायत प्यौंत द्वारा बीडीपीओ कार्यालय में पूरा रिकार्ड चार्ज में नही देने पर तत्कालीन बीडीपीओ मूनक ने पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें सरपंच व सचिव पर धोखाधड़ी करने व मिलीभगत के तहत सरकारी रिकार्ड खुर्द बुर्द करने सहित अन्य आरोप लगे है।
पुलिस के अनुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मूनक ने चिडाव स्थित खंड कार्यालय को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत प्यौंत का रिकार्ड मांगा था। जो काफी समय बीत जाने के बाद भी मुहैया नही करवाया गया। बीडीपीओ मूनक ने जिसकी जांच कर रिर्पोट उपमंडल मजिस्टे्रट करनाल को प्रेषित कर दी है। जिसमें रिकार्ड पूरा नही मिलने पर पूर्व सरपंच व सचिव को दोषी प्रतीत मानते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Metal waste recuperation Ferrous material sustainable operations Iron scraps reprocessing
Ferrous material circular economy, Iron scrap dismantling, Scrap metal remelting
Aluminium scrap processing technologies Aluminium milling scrap recycling Scrap metal recovery and reclaiming yard