उकलाना:अमित
गांव मुगलपुरा व कुंदनपुरा में सरपंच पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। गांव मुगलपुरा में जोगेंद्र खटोड़ को सरपंच चुना गया जबकि गांव कुंदनपुरा में बलजीत वर्मा को सरपंच चुना गया। तदान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंध प्रबंध किए गए थे और डीएसपी जयपाल सिंह ने सुरक्षा की कमान संभाली हुई थी। गांव मुगलपुरा के सरपंच पद के उपचुनाव में जोगेंद्र खटोड़ 912 वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को 176 मतों से हराकर मुगलपुरा के सरपंच चुने गए। राजेश कुमार को 736 मत हासिल हुए। जबकि गांव कुंदनपुरा के सरपंच पद के उपचुनाव में बलजीत वर्मा ने 475 मत हासिल किए और अपने प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को 27 मतों से हराकर सरपंच बने। विनोद कुमार को 448 मत प्राप्त हुए।
Aluminium can recycling Aluminium can redemption Metal reprocessing operations