Crime
तीन बच्चों की मां 17 साल के अपने प्रेमी को लेकर हो गई फरार, जानिए पूरा मामला

सत्य खबर
मामला उतरांव के टिटिमपुर गांव का है जहां एक तीन बच्चों की मां दो जनवरी को पड़ोस में रह रहे 17 साल के अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई थी | जिसके के बाद प्रेमी के परिजन और महिला के पति ने थाने में पहुंचकर शिकायत दी और उचित करवाई की मांग की है.
मामला बड़ता देख प्रेमी युगल गुरुवार को उतरांव थाने में पहुंच गया और अपने बयान दर्ज करवाए | हालांकि महिला अभी भी नाबालिग प्रेमी के साथ रहने की बात कह रही है तो वहीं प्रेमी महिला को साथ रखने से साफ मना कर रहा है | साथ ही अब महिला के पति ने भी उसके साथ रहने से मना कर दिया है |