Ambala
तेज रफ्तार कार ने ले ली फौजी की जान

सत्यखबर, अंबाला
बता दे की हरियाणा के अंबाला के बराड़ा-दोसड़का रोड पर एक हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत हो गई। जवान हादसे से एक दिन पहले ही छुट्टी आया था। बताया जा रहा है कि बैलेनो कार की साइड लगने के बाद ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर गड्ढे में पलट गई।कार की छत पिचक गई और उसमें फंसने से 29 साल के जवान बलविंद्र सिंह की मौत हो गई। बलविंद्र करनाल के गांव ब्रास का है और फौज में है। उनकी जम्मू में पोस्टिंग थी और सोमवार को ही छुट्टी आए थे।
जानकारी के अनुसार बलविंद्र की पत्नी डिंपल का मायका अम्बाला के गांव दोसड़का में है, इसलिए सोमवार रात को बलविंद्र कैंट रेलवे स्टेशन पर उतर गया था। जहां से उनके साले कार में दोसड़का ले गए थे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह ससुराल से ऑल्टो कार लेकर बराड़ा बाजार के लिए निकले थे।वहां से करीब सवा 11 बजे लौट रहे थे। बलविंद्र के साले ट्रांसपोर्ट दलजीत सिंह ने बताया कि दोसड़का रोड पर सिंबला गांव के मोड़ के पास अचानक एक बैलेनो कार ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए उनके जीजा की कार में टक्कर मार दी। जिससे ऑल्टो पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। छत पिचकने से सिर में चोट आई। बलविंद्र के एमएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।