Haryana
निर्दलीय, जजपा व भाजपा के जो विधायक कहते हैं कि सरकार गलत काम कर रही है वो खुल कर बाहर आएं : सैलजा

अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से कांग्रेस पार्टी दिखायेगी कि प्रदेश सरकार गलत कार्य कर रही है : सैलजा
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। गुरू रविदास जंयती के अवसर पर शहजादपुर माजरा गुरू रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कुमारी सैलजा, पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर, विधायक शैली चौधरी, विधायक रेणू बाला, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, प्रदीप चौधरी, सुधा भारद्वाज का मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
कुमारी सैलजा ने प्रदेशवासियों को गुरु रविदास जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस के पास विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है लेकिन जो लोग कहते हैं कि सरकार गल्त काम कर रही है उनके लिए यह एक मौका है कि वे खुल कर बाहर आयें। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से कांग्रेस पार्टी दिखायेगी कि प्रदेश सरकार गलत कार्य कर रही है। सैलजा ने कहा कि निर्दलीय, जजपा व भाजपा के जो विधायक कहते हैं कि सरकार गलत काम कर रही है वो विधायक खुल कर बाहर आएं। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि मौजूदा दौर में विचार करने की जरूरत है कि लोगों को धर्म के नाम पर कौन लड़ा रहा है। किसानों के खिलाफ कोरोना की आड़ में तीन किसान विरोधी कानून कौन लेकर आया। देश में किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। अपनी मांग शांतिपूर्ण ढंग से रखने वाले किसानों को देशद्रोही कहा जाता है। भाजपा के शासनकाल में देश के हालात खराब हो चुके हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें आसमान को छू रही हैं। कर्मचारियों को नौकरियों से निकाला जा रहा है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि चौधरी राम किशन गुज्जर ने 10 वर्ष तक हल्का नारायणगढ़ का भरपूर विकास करवाया और अब आपने शैली चौधरी को विधायक बनाया है। आने वाले समय में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जायेंगे। हल्का कालका में विधायक प्रदीप चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अवकाश के दिन निलंबित करके प्रेस वार्ता करना भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने लोगों से मिलजुल कर सरकार की गल्त नीतियों का विरोध करने का आहवान किया। इस अवसर पर मुलख राज, गुरमिन्द्र सिंह, पवन धीमान, नरेन्द्र देव शर्मा, देशबंधु जिंदल, संदीप नखड़ौली, सुरेश धीमान, राज कुमार धीमान, बलविनद्र वालिया, अमित वालिया, जितेन्द्र सिंह मौजूद थे।