Haryana
पटेल जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सत्य ख़बर, रोहतक (दिनेश कौशिक): सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को रोहतक में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। रन फॉर यूनिटी में खिलाडि़यों और शहरवासियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रॅन […]
सत्य ख़बर, रोहतक (दिनेश कौशिक): सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को रोहतक में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। रन फॉर यूनिटी में खिलाडि़यों और शहरवासियों ने हिस्सा लिया।
हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रॅन फॉर यूनिटी के लिए हुए समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुए समारोह में उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसके बाद उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ का समापन छोटूराम स्टेडियम में हुआ। वहीं, समारोह के दौरान अपने संबोधन में ग्रोवर ने भारत के पहले गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश को एकजुट करने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।