तरावड़ी (रोहित लामसर)
हल्के के चार बार विधायक रहे एवं पूर्व मंत्री जयसिंह राणा के निवास स्थान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शोक जताने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री जयसिंह राणा के परिजनों से काफी देर तक बातचीत की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ शरीक हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व मंत्री जयसिंह राणा की अकस्मात मृत्यू का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि विधाता का नियम है कि जो संसार में आया है, उसे अवश्य जाना हैं, यह अटल सत्य है। हमारी परमपिता परमात्मा से विनती है कि आपके स्वर्गवासी प्रियजन को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार के सभी सदस्यों को दुख सहने की हिम्मत दें। इस अवसर पर हैफेड के चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक भगवानदास कबीरपंथी, ओ.एस.डी. अमरेंद्र ङ्क्षसह, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आननद, चंद्रप्रकाश कथूरिया, वूद सलूजा, यश सलूजा, समाजसेवी रामपाल लाठर, साधूराम सिंगला, संजय सिंगला, टिशू ऊंचा समाना, रणधीर सिंह रायसन, टीटू राणा, पंकज गोयल, मामचंद सरपंच, रेनू बाला गुप्ता, जसमेर सुल्तानपुर, अरूण राणा, रणधीर पधाना, मामराज नड़ाना, राजिंद्र ङ्क्षसह, अमन शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
1 Comment