राष्‍ट्रीय

बिजली निगम किसानों को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झाड़ता है रोब, किसान परेशान

सत्यखबर नरवाना (ब्यूरो रिपोर्ट) – दनौदा खुर्द व बिठमड़ा गांव के किसानों  में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। किसानों ने बताया कि खेतों में 3 दिन से बिजली सप्लाई की समस्या बनी हुई है और कर्मचारी किसानों को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गैर  जिम्मेदाराना तरीके से जवाब देते हैं। किसानों का कहना है किपिछले तीन दिनों से उनके खेतों में आने वाली बिजली की सप्लाई रात को बंद हो जाती है और जब वे क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसकी शिकायत देते हैं तो वे सुबह लाइट ठीक करने के लिए आते हैं। इस कारण उनकी जीरी की पौध को हानि होती है।

Ahmedabad Flight Crash: चारों ओर चीखें और जलते लोग- आग की दीवार के बीच कैसे बच गई मेरी जान? एकमात्र जीवित यात्री का बयान
Ahmedabad Flight Crash: चारों ओर चीखें और जलते लोग- आग की दीवार के बीच कैसे बच गई मेरी जान? एकमात्र जीवित यात्री का बयान

उन्होंने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारी उनकी शिकायत दूर करने की बजाय अपना रोब झाड़ते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करके उन्हें डराते-धमकाते हैं। इससे किसानों में बिजली निगम के प्रति रोष बढ़ता रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के रात के समय लगाई गई है, वे कर्मचारी रात को अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर अपने घर जाकर सो जाते हैं। यही नहीं जब किसान बिजली निगम के टाेल फ्री नंबर पर शिकायत करते हैं तो कुछ देर बाद ये कर्मचारी उसका समाधान बिना किए उसे ठीक बता देते हैं।

Iran and Israel Tension: तनाव की आग में जलते इजराइल-ईरान, भारत ने दिया ऐसा संदेश जो बन गया चर्चा का विषय
Iran and Israel Tension: तनाव की आग में जलते इजराइल-ईरान, भारत ने दिया ऐसा संदेश जो बन गया चर्चा का विषय

Back to top button