सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग): हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि हरियाणा के मुुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नम्बरदारों का मानदेय बढ़ाकर नम्बरदारों का मान बढ़ाया है। प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत सिंह चीमा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नम्बरदारों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने प्रदेश के नम्बरदारों की स्थिति व उनके काम को देखते हुए उनका मान-सम्मान करते हुए उनका मानदेय सीधा 1500 रूपए मासिक से बढ़ाकर तीन हजार रूपए मासिक करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल मानदेय ही बढ़ा। बल्कि उनके स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए पांच-पांच लाख रूपए का बीमा भी करवाया। जिसके लिए सभी नम्बरदारों ने दिल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने प्रशासकों से मांग करते हुए कहा कि जिन नम्बरदारों का मानदेय रूका पड़ा है, वह शीघ्र जारी करें ताकि आज कल त्यौहारों का समय है, यह पैसा उनके काम आ सकें। इससे पूर्व एसोसिएशन के तहसील सचिव जयनारायण के पिता के अचानक स्वर्गवास होने पर बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह, तहसील प्रधान जंगशेर बन, रामपाल, लालचंद, जगीर सिंह, राजकुमार, निर्मल सिंह, तिलक राज, सुखविन्द्र निवारसी, महाबीर, राकेश कुमार, दर्शन लाल आदि उपस्थित थे।
Metal reclaiming and recycling solutions Ferrous waste repurposing Iron recovery and recycling center
Ferrous metal storage, Iron scrap reprocessing services, Scrap metal reclamation yard
Copper scrap recycling company Copper recovery solutions Metal refuse reclamation
Copper cable scrap storage and transportation, Metal reclamation operations, Copper scrap reclamation methods
Greetings! Your website’s visual appeal and wealth of information truly stand out. It’s evident that you prioritize delivering a great user experience. I’m excited to share a battery recycling opportunity that could complement your eco-friendly ethos Rechargeable battery disposal Adios, and may your day be filled with blessings, and farewell