सत्यखबर सफीदों – प्रदेश सरकार गले भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करती हो लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से मिलीभगत कर सरकार के साथ साथ आम लोगों को भी चूना लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला गांव मुआना से बुड्ढा खेड़ा तक बनी सड़क निर्माण में भी सामने आया है।
जिस सड़क पर आपको फैली हुई बजरी दिखाई दे रही है ,यह सड़क का निर्माण 4 दिन पहले ही मार्केटिंग बोर्ड द्वारा किया गया है। सड़क निर्माण के 4 दिन में ही सड़क पर जगह-जगह बजरी उखड़ गई है और जगह-जगह से सड़क टूट गई है। सड़क निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।
बाइट ग्रामीण
बनने के बाद ही उखड़ी इस सड़क की परतें साफ तौर पर बताती हैं कि इस सड़क के निर्माण में किस प्रकार की लापरवाही बरती गई है। सड़क निर्माण में तारकोल और बजरी का नाममात्र प्रयोग किया गया है। काम की क्वालिटी का इसी बात से पता चलता है कि सड़क को लोगों द्वारा हाथ से ही उखड़ा जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि लोगों द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों से ना की गई हो लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों के कानों तक जो नहीं रेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय ही उन्होंने अधिकारियों से कहा था ,लेकिन ठेकेदार से मिलीभगत के चलते अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।
गांव मुआना से बुड्ढा खेड़ा तक 7 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण 25 साल से इंतजार कर रहे थे। बार बार सरकारों से गुहार के बाद यह सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार ने अपने लालच में आकर जिस प्रकार की सड़क का निर्माण किया है ,उससे लोगों को फायदा होने की वजह नुकसान ज्यादा दिखाई दे रहा है।
वहीं इस मामले में मार्केट कमेटी चेयरमैन विक्रम राणा ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की शिकायत मिली है और इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
मार्केट कमिटी चेयरमैन भले ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं लेकिन अधिकारी उनकी कितनी सुनेंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
Scrap metal end-user markets Ferrous metal reclaiming Iron recyclable waste
Ferrous material content creation, Iron scrap import regulations, Metal recycling and recovery
Scrap aluminum handling Scrap aluminium repurposing solutions Metal recyclable materials