सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा की वर्तमान प्रदेश सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है और उसके विकल्प के रूप में वो कांग्रेस की ओर ही टकटकी लगाए बैठे हैं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही काबिल व्यक्ति हैं। यह बात पूर्व मंत्री रामभज लोधर ने भूपेंद्र हुड्डा के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कही। रामभज लोधर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और सभी वर्गों के हित उनके हाथों में सुरक्षित हैं। जनता भी आने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है और भूपेंद्र हुड्डा को एक बार फिर प्रदेश की बागडोर संभलवायेगी। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा के कार्यकाल में लाखों लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया था, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार युवाओं के साथ रोजगार को लेकर भद्दा मजाक कर रही है। इस मौके पर सुरेश नैन, प्रवीण लोधर, मनजीत, धूप सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Metal reclamation solutions Ferrous material reclamation and recycling Iron scrap refining
Ferrous metal warehousing, Iron scrap collecting, Scrap metal sourcing
Copper scrap alloying Copper scrap business intelligence Metal waste recycling plant
Selling Copper cable, Scrap metal reclaiming strategies, Scrap copper recycling center