हरियाणा

युवक ने अपने पडोसी पर मामूली विवाद के चलते गोली मारकर घायल करने का लगाया आरोप

सत्यखबर, फरीदाबाद (रुपेश ):
पृथला के गांव अटाली में एक युवक ने अपने पडोसी पर मामूली विवाद के चलते गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  फरीदाबाद के सेक्टर आठ स्थित निजी अस्पताल में बैड पर घायल अवस्था में दिखाई दे रहा यह रवि नाम का युवक गांव अटाली का रहने वाला है। रवि के परिजनों की मानें तो देर रात रवि अपने घर के सामने गली में गाडी खडी कर रहा  था तो उसी समय पडोसियों ने उससे वहां पर गाडी खडी करने से मना किया जिसको लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। उस समय तो ग्रामीणों ने कहा सुनी करके मामले को रफा दफा कर दिया लेकिन सुबह चार पांच लोग आए और रवि के पैर में गोली मारकर फरार हो गए।  वहीं थाना छायंसा पुलिस ने इस मामले अभी कोई शिकायत नहीं देने की बात कही है पुलिस घायल के बयान लेने के लिए अस्पताल में पहुंची हुई थी लेकिन अभी तक घायल ने अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। पुलिस जल्द शिकायत के आधार कार्रवाई करने की बात कह रही है। हांलाकि पुलिस ने कैमरे पर कुछ बोलने से इंकार किया है। 

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Back to top button