हरियाणा
गेहूं के सीजन को लेकर एस.डी.एम वीरेंद्र सांगवान ने पिल्लूखेड़ा में ली गेहूं खरीद एजैंसियों की बैठक
सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा :
पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद को लेकर एस.डी.एम वीरेंद सांगवान ने गेहूं खरीद एजंैसियों, आढतियों और मार्कीट कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिएं। एस.डी.एम वीरेंद्र सांगवान ने कहा कि इस बार गेहूं खरीद में किसानों के सामने कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मार्कीट कमेटी सचिव, हैफ ड व खाद्य एवं आपूॢत विभाग के अधिकारी गेहूं खरीद से पहले अपने-अपने क्षेत्र में सारी व्यवस्थाओं को ठीक कर ले ताकि गेहूं के उठान और भंडारण में कोई समस्याएं ना आएं। एस.डी.एम वीरेंद्र सांगवान ने कहा कि गेहूं की खरीद के बाद समय से किसानों को उसकी फसल का भुगतान होना जरूरी है। वीरेंद्र सांगवान ने कहा कि गेहूं में नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही एस.डी.एम ने किसानों को अपना संदेश देते हुए कहा कि वे गेहूं के अवशेष ना जलाएं। पिल्लूखेड़ा मार्कीट कमेटी और आढतियों ने पिल्लूखेड़ा के लिए दमकल विभाग की गाडी की मांग की इस बैठक के दौरान पिल्लूखेड़ा मार्कीट कमेटी के सचिव राममेहर जागलान, वाईस चेयरमैन चंद्र भान गर्ग, आढती एसोसिएशन के प्रधान सूरजभान, आढती अनिल कुंडू, रमेश जामनी और मार्कीट कमेटी के सदस्यों ने पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिस पिल्लूखेड़ा मार्कीट कमेटी कार्यालय में दमकल विभाग की एक गाड़ी की मांग एस.डी.एम वीरेंद्र सांगवान से की। इस अवसर पर मार्कीट कमेटी सचिव राममेहर जागलान, कर्मबीर अहलावत, खाद्य एवं आपूॢत अधिकारी सतीश सेतिया, अश्विनी काजल, सुभाष, आढती एसोसिएशन के प्रधान सूरजभान और मार्कीट कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।