सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
किसी भी समाज की स पन्नता उसकी राजनीति भागीदारी से जुड़ी हुई है। जो समाज आज राजनीति में वर्चस्व जमाए हुए है, वहीं सबसे समृद्ध नजर आता है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने समाज की बैठक के दौरान प्रैस वार्ता में कही। बुवानीवाला ने कहा कि आज आवश्यकता है कि वैश्य समाज भी राजनीतिक महत्व को समझे और राजनीति में सक्रिय भागीदारी कर अपना वर्चस्व कायम करें, क्योंकि समाज का हर क्षेत्र में निरन्तर हस हुआ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ते हुए असंतुलन को समझते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने वैश्यजनों को स्पष्ट, पारदर्शी संदेश देते हुए लोकतंत्र के नए मुकाम पर पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया है। जिसके परिणाम स्वरूप पंचायत से विधानसभा सभा तक में वैश्य प्रतिनिधियों की भागीदारी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होकर समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुवानीवाला ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा वैश्य समाज आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयासों से अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होकर एक मंच पर खड़ा है। इससे पूर्व अशोक बुवानीवाला के चौथी बार प्रदेशाध्यक्ष बनने पर अग्रवाल वैश्य समाज ने बधाई दी। इस अवसर पर उपेन्द्र गर्ग, मुकेश बंसल, प्रवीण गोयल, विकास मित्तल, पुनीत जैन, जोनी सिंगला, रोहित गर्ग, श्याम मित्तल, सविता गोयल, अनिता सिंगला, ज्योति गुप्ता, अनिता गोयल, शैलेन्द्र मोहन, हर्ष बंसल, आयुष गर्ग, मोहिन्द्र सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
Scrap metal sustainability practices Ferrous material classification systems Recycling iron scraps
Ferrous material recycling outreach, Iron waste reprocessing plant, Metal waste repurposing innovations
Aluminum scrap material recovery Aluminium scrap price forecasting Metal scrap recycling center