Haryana
सड़क किनारे बात कर रहे 4 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

सत्यखबर,सोहना (संजय राघव)
सोहना के गांव राहका के समीप शादी समारोह में शामिल होने आए चार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया….चारों दोस्त सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे….इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई..जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए…घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है…दुर्घटना इतनी भयानक थी कि सड़क पर मांस के चिथडे चारों तरफ फैल गए…मृतकों की पहचान गांव जमालगढ़ पुनहाना निवासी इरफान और बुलंदशहर निवासी लवली के रूप में हुई है…चारों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच बताई जा रही है.
यह भी पढ़े…
जेल से छूटे किसानों का आंदोलन स्थल पर हुआ स्वागत
जानकारी के मुताबिक मेवात के गांव जमालगढ़ निवासी इरफान, बुलंदशहर निवासी लवलेश, बिछोर निवासी हसन, गांव जमालगढ़ निवासी मुशर्रफ, गांव सतलाक़ा में अपने एक दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे…जब वो गांव रहाका के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे…तो इस दौरान एक तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया…इस सड़क दुर्घटना में इरफान, लवलेश, की मौके पर ही मौत हो गई….जबकि हसन और मुशर्रफ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया….ये सभी दोस्त एक वर्कशॉप में काम करते थे…वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.