सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पलवल जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पलवल जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग डेढ लाख बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएसपी विजयपाल,ट्रैफिक एसएचओ रविन्द्र कुमार, प्रीतम सिहं भी मौजूद थे।
डीएसपी विजयपाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के बारे में स्कूल में पढने वाले बच्चों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी जिनमें तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक, छठी से आठवी कक्षा तक और नौवी से लेकर बारहवीं कक्षा तक बनाई गई है। विजेता बच्चे ब्लॉक लेवर पर आयोजित प्रतियोगता में भाग लेगें। उसके बाद जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता होगीं।
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए जाएगें। डीएसपी विजयपाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल में पढने वाले बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करना है। उन्होने कहा कि स्कूल में पढने वाले बच्चों को यदि यातायात के नियमों के बारे में जागरूक हो गए तो यातायात के नियमों का पालन करेगें और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
Scrap metal community engagement Ferrous material green practices Iron scrap yard facility
Ferrous material recycling technology updates, Iron scrap salvage, Metal scrap repurposing plant
Copper scrap processing plant Copper extrusion scrap buyer Scrap metal repurposing innovations
Copper cable granulation, Scrap metal transportation, Copper scrap material repurposing