सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-हुडा ग्राऊंड में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में मनाए जा रहे तृतीय गणपति उत्सव के दौरान गणपति की विधिवत् रूप से पूजा अर्चना की गई। मुख्य यजमान के रूप में वेदांता इंटरनैशनल स्कूल के निदेशक प्रदीप नैन, श्याम लाल मित्तल व पवन मित्तल ने शिरकत की। महिलाओं ने गणपति की प्रतिमा व श्रीमद् भागवत की 108 फेरी लगा कर पूजा अर्चना की। कथा वाचक आचार्य राजेंद्र महाराज ने कहा यदि जीवन में सुख पाना चाहते हो और जीवन का कल्याण चाहते हो तो अपने जीवन को प्रभु के चरणों में समर्पित कर दो। उन्होंने कहा कि जो भी मनुष्य समर्पित भाव से प्रभु की भक्ति करता है, उसे भगवान कभी निराश नहीं करते और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर को पाने के लिए वेदों, पुराणों, उपनिषेदों में यज्ञ, जप, तप व ध्यान आदि अनेक साधन बतलाए गए हैं। कथा के दौरान महाराज ने सुंदर-सुंदर भजन भी सुनाए, जिस पर पंडाल में उपस्थित भक्तजन झूमने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर प्रधान नरेश जैन, राजीव गर्ग, विनोद मंगला, सतीश बंसल, कैलाश सिंगला, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, राजेश गर्ग, राजकुमार, बलभद्र गोयल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Scrap metal reclamation and reuse Ferrous materials procurement Iron reclaiming and reprocessing
Ferrous material quality assurance, Iron material recovery services, Metal scrap market research
Aluminium scrap downcycling High-quality aluminium scrap Scrap metal recycling technologies
Metal salvage center Ferrous metal logistics Iron scrap reprocessing facility
Ferrous waste regulatory standards, Iron reclaiming solutions, Metal waste awareness programs