Haryana
समाज सेवा के लिए उम्र नहीं, देखे जाते हैं हौंसले – अमन मोर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – समाज सेवा के लिए कोई उम्र नहीं होती, बस, हौंसले देखे जाते हैं। यह कथन विजन इंडिया संस्था के जिला प्रधान अमन मोर ने दिवाली के उपलक्ष में एक दिया शहीदों के नाम जलाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों को हर मौके पर याद करते हुए उनसे […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – समाज सेवा के लिए कोई उम्र नहीं होती, बस, हौंसले देखे जाते हैं। यह कथन विजन इंडिया संस्था के जिला प्रधान अमन मोर ने दिवाली के उपलक्ष में एक दिया शहीदों के नाम जलाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों को हर मौके पर याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार की शहीद भगत सिंह जैसे वीर अपनी छोटी आयु में ही देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा गए। इसलिए हमें भी देश व समाज के लिए कुछ करते रहना चाहिए।
इसके लिए युवा अपने अंदर देश भक्ति की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि जब इस तरह के विचार मन में आ जाएंगे तो वह व्यक्ति अपने आप ही देश सेवा में समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि शहीद देश की धरोहर होते हैं, इसलिए हमें अपने देश की धरोहरों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर नरेंद्र श्योकंद मंगलपुर, कश्मीरा नैन, सुमित हमीरगढ़, विजय धीमान आदि युवा विद्यमान थे।