तरावड़ी,रोहित लामसर
पूर्व विधायक मामूराम गोंदर ने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर गोहाना में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में युवाओ की अहम भूमिका होगी। पूर्व विधायक मामूराम गोंदर सम्मान दिवस रैली का न्यौता देने के लिए कस्बे के गांव माजरा, अरजेहडी, बराना, समानाबाहू, बरानी,बडथल, कमालपूर, डाबरथला, सामभी, सोहलो, कचैमदा, सिद्धपुर, पूजम समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मामूराम गोंदर ने कहा कि भाजपा सरकार स्टाम्प शुल्क में भारी वृद्धि के फैसले को वापस ले। इस अवसर पर इनैलों के वरिष्ठ नेता एवं रिटायर्ड एच.सी.एस. जगतार सिंह संधू ने कहा कि भाजपा के देश व प्रदेश में आने के बाद लाखो छोटे छोटे व्यापारी व दुकानदार सडक़ो पर आ गए हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद रायपूर, एस.सी.सैल के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रमेश सिद्धपुर, सुनील सरंपच, स्वर्ण सिंह, पूर्व सिटी प्रधान ज्ञान आहूजा, प्रवीण डाबरथला, रामकुमार सरपंच, सुमित ऐबला, शेरू पहलवान, नरेश बंसल, गुलजार चीमा समानाबाहू, हरप्रीत, सोहन जागडा, अशोक कचेमदा, बलकार बडसालू, मामू बडसालू, सोनिका गिल, प्रवीण बराना, सुभाष अरजेहडी, बबली मनक माजरा, भीम सिहं, पवन अरजेहडी, गुरविन्दर नीलोखेडी, राजेश पूजम व सुरेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।
1 Comment