सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत दिवस हिसार में राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में गांव दनौदा स्थित सरस्वती स्कूल की खिलाडिय़ों ने अण्डर-14 आयु वर्ग में जीन्द की तरफ से खेलते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रशिक्षक राजेन्द्र नैन व विजेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने पहले मैच में करनाल को 13-1 से, झज्जर को 16-2 से, चरखी दादरी को 6-1 से व फाइनल मैच में हिसार को 21-7 से हराकर लगातार 9 वर्षों से अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। यही नहीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम में अपनी जगह बनाई। इस मौके पर भगवानदास, मेहर सिंह, शमशेर सिंह, सत्यवान नैन, देवी सिंह प्राचार्य, सतबीर शर्मा ने प्रशिक्षकों को बधाई दी।
Scrap metal redistribution Ferrous material recycling campaigns Iron reclamation and utilization
Ferrous waste recycling challenges, Iron material recovery and reuse, Metal reprocessing services
Aluminium recycling market analysis Scrap aluminum reclamation Metal reclaiming processing