मतलौडा, राजीव शर्मा
महामहिम के हाथों शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर श्रीपाल पूनिया कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलौडा का विद्यालय में पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा को और प्राचार्य श्री रमेश सहरावत तथा समस्त स्टाफ ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि कला अध्यापक श्रीपाल पूनिया ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे पानीपत जिले का मान बढ़ाया है। वह पानीपत से इस वर्ष स्टेट अवार्ड लेने वाले एकमात्र अध्यापक रहे हैं। इन्होंने वास्तव में कला के क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह अन्य अध्यापकों के लिए एक आदर्श अध्यापक रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने समाज के क्षेत्र में पौधारोपण रकतदान आदि में भी उनका अच्छा सहयोग रहा है। इसके अलावा वहां पर उपस्थित प्रचार्य रमेश रावत जी ने बताया की जब उन्होंने इस विद्यालय में ज्वाइन किया था तो उन्होंने सिर्फ श्रीपाल की दक्षताओं के बारे में सुना था,लेकिन वास्तव में जब उन्होंने उनका कार्य देखा तो बच्चों को भी वह उनसे सीखने की प्रेरणा दी। विद्यालय की दीवारों पर उनके द्वारा कलाकृतियों का निर्माण स्कूल के सौंदर्यकरण में चार चांद लगाता है और उनका स्टाफ के प्रति व्यवहार सराहनीय रहा है ।वास्तव में ये अध्यापक समाज के लिए भी एक आदर्श अध्यापक रहे हैं और उनको इस अवार्ड के मिलने पर स्कूल भी गर्व महसूस कर रहा है। ऐसे अवसर पर विपिन कुंडू हिंदी अध्यापक ,भगत सिंह , मैडम अमिता , महेंद्र सिंह , मैडम नरेश कुमारी , महेंद्र सिंह, एसएस मास्टर धर्मगढ़ प्राथमिक इंचार्ज अमन आदि स्वागत में उपस्थित रहे।
Scrap metal reprocessing and recycling Ferrous scrap reuse Iron recovery and recycling
Ferrous metal recovery facility, Iron and steel waste disposal, Metal waste storage services
Aluminium recycling precision Aluminium scrap sorting technology Metal reclamation and recycling solutions