सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा अनुभवी चिकित्सक समाज की जिला स्तरीय बैठक जाट धर्मशाला में हुई। बैठक में हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. रिषीपाल सैनी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिकरत की तथा अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान डा. सुरेश मलिक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर और गांव के दूरदराज इलाकों में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे अनुभवी चिकित्सकों को अपने मापदण्ड पूरे करते हुए योग्यता के आधार पर हरियाणा हैलथकेयर बोर्ड में पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बोर्ड के गठन पर प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंंने कहा कि अनुभवी चिकित्सक समाज के सदस्यों को भी चाहिए कि वो इंसानियत धर्म निभाते हुए हर गरीब, मजदूर की सेवा करते हुए उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध करवाएं, ताकि लोगों में डॉक्टरों के प्रति सकारात्मक रवैया बना रहे। उन्होंने पैसे के अभाव में लोगों के इलाज न करने की मिथ्या को तोड़ते हुए समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश मलिक, नरेश, डा. दिलबाग मोर, रणबीर राठी, जंगशेर सन्धू, कुलदीप कौशिक, अमरजीत, शिवकुमार, जियालाल, डॉ. रणधीर दनौदा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहें।
Scrap metal reclaiming depot Ferrous metal market dynamics Iron scrap grading
Ferrous material recycling inspection, Iron reclamation center, Metal scraps recycle
Scrap aluminium valorization Aluminium machining recycling Metal waste exchange
Metal scrap analysis Ferrous material recycling logistics Iron scrap dealer
Ferrous material brokering, Iron reclaiming yard, Industrial metal waste reduction
Aluminium scrap waste elimination Aluminium scrap international trade Scrap metal refining