सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने इनेलो आफिस गंगा हेचरी भालसी पर इनेलो के कार्यकर्ताओं को इनेलो +बसपा के गठबन्धन होने पर बधाई दी।इस बीच चौटाला ने बताया कि बसपा के संस्थापक स्वर्गीय काशीराम जी भी चौधरी देवीलाल जी के साथ संघर्ष किया करते थे,और आज वर्तमान में ये गठबन्धन नहीं अपितु भाई-बहन के रिश्ते का बन्धन हुआ है।
इस बीच प्रेम सिंह भालसी ने बताया कि इनेलो+बसपा के गठबन्धन से पूरे 36बिरादरी में ख़ुशी की लहर बन चुकी है, अब हर हरियाणा प्रदेश का नागरिक इस वर्तमान भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान हो चुका है ,और इलेक्शन का इन्तज़ार कर रहा है कि कब इन झूमलेबाजो की सरकार से निजात मिलकर चौधरी देवीलाल के विचारों की सरकार बनकर लोगों का समुचित विकाश हो सके।
इस बीच नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश में भाजपा ने युवाओ को धर-धर की ठोकरें खाने पर विवश कर दिया है,और ऊपर से माननीय मोदी जी कहते है कि युवाओं को पकोड़े बेचने का ख़ुद का काम करना चाहिये,अरे लानत है ऐसी सरकार पर जो पढ़े -लिखे युवाओं को रोज़गार देने कि बजाय पकोड़े बेचने का काम करने की सलाह देते है।
इस बीच चौटाला ने विश्वाश दिलाया है कि आने वाली हरियाणा में सरकार इनेलो+बसपा की ही होगी,आप सभी निरंतर लोगों से जुड़े रहे,और संघर्ष करते रहे।
Aluminium scrap innovation Aluminium scrap workplace guidelines Metal scrap reclamation process