हरियाणा

हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य ने किया घटनास्थल का दौंरा

सत्यखबर,सोनीपत(संजीव कौशिक )

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
 सोनीपत पिछले दिना राई इडस्ट्रीयल एरिया मे पेट फैंक्टरी मे हुयी आगजनी का आज हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहनलाल ने भाजपा नेताओ रविन्द्र दिलावर व आजाद नेहरा के साथ घटनास्थल का दौंरा किया। इस अवसर पर मोहनलाल बडौंली ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार की तरफ से जो भी मजदूरो की मदद  की जरूरत होगी उसे दिलवाया जायेगा। उन्होने कहा कि इस घटना की जांच के लिये एसडीएम की अध्यक्षता मे एक कमेटी गठित कल मंत्री मनीष ग्रोवर ने की हैं और इस घटना के लिये जो भी व्यक्ति,कर्मचारी व अधिकारी दोषी होगे उसे बख्शा नही जाएगा। मोहन लाल बडौंली ने मजदूरो से मिलकर कहा कि मजदूरो के हितो के साथ कोई खिलावड नही होने दिया जाएगा और उन्हे पूरा न्याय मिलेगा। इस अवसर मोहनलाल,रविन्द्र दिलावर व आजाद नेहरा ने पुलिस कर्मचारी से पूरी घटना की जानकारी भी ली।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button