Haryana
हारट्रोन कंप्यूटर सैंटर में सरपंचों व ग्राम सचिवों को दी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- क्षेत्रीय पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के तत्वाधान में हारट्रोन कंप्यूटर सैंटर में कंप्यूटर से संबंधित जानकारी ब्लॉक के सरपंचों व ग्राम सचिवों को दी गई। प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर गत 10 सितंबर से 13 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्षेत्रीय पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के तत्वाधान में हारट्रोन कंप्यूटर सैंटर में कंप्यूटर से संबंधित जानकारी ब्लॉक के सरपंचों व ग्राम सचिवों को दी गई। प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर गत 10 सितंबर से 13 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान 6 दिवसीय कैंप लगाये जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर में कंप्यूटर आधारित पीइएस एप्लीकेशन सूचना तकनीक साक्षरता जिला और ब्लॉक स्तर पर हारट्रोन द्वारा सरपंच और ग्राम सचिवों को कंप्यूटर साक्षरता के बारे मेंं बताया गया। उन्होंने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में कंप्यूटर के बिना ज्ञान अधूरा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सरपंच व ग्राम सचिव सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जान सकते हैं और गांव का विकास करने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरपंचों को चाहिए कि वो इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अन्य ग्रामीणों को भी योजनाओं के बारे मेंं अवगत करवायें। इस अवसर पर सतपाल सिंहमार ग्राम सचिव, सरपंच पुरूषोतम शर्मा, सुखदेव सैंथली, मा. ठंडिया राम, संजय कुमार, रामभज धरौदी, केलो देवी कर्मगढ़, लख्मी चंद सच्चाखेड़ा, वेदपाल मोहलखेड़ा आदि सरवंच उपस्थित रहे।