राष्ट्रीय
अग्रवाल जन सेवा संस्थान द्वारा विशाल टेलेंट शो 17 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में एक विशाल टेलेंट शो रविवार, 17 मार्च को बीरबल नगर स्थित ऋषि ग्रीन वैली में करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी व राष्ट्रीय इंटक के राज्य प्रधान सज्जन सिंह नरवाना शिरकत करेंगे। संस्थान के पदाधिकारी प्रवीण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टेलेंट शो 5-14 वर्ष तथा 15 साल या ऊपर दो आयु वर्ग के बच्चों में करवाया जाएगा, जिसमें वे डांस, मोनो एक्टिंग, मिमिकरी, गीत व फैशन शो में अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस टेलेंट शो में इंट्री की अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है। इस दौरान विकास मित्तल, गौतम गर्ग, रंजन मित्तल, पवन गर्ग, अतुल गर्ग, डॉ संजय गुप्ता आदि सदस्य साथ थे।