असंध में शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान व वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – नगर पालिका द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान एंव निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया और स्वच्छता पर अपने-अपने सुझाव दिए। बच्चों ने सुझाव के द्वारा बताया कि हम इस प्रकार से अपने आस-पास व घर की सफाई रखनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचाव किया जा सके वही पार्षद राम अवतार जिन्दल ने भी बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया। नगर पालिका सचिव महाबीर धानिया ने बच्चों को सफाई के बारे मे जागरूक करते हुए कहा कि नीले डस्वीन मे सुखा कुडा डाले वही हरे डस्टवीन मे गीला कुडा डालना चाहिए। धानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने भाग लिया और यह अभियान 18 अप्रैल से शुरू किया गया था जो कि 5 मई तक चलेगा। धानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को नपा चेयरमैन दीपक छाबडा व खंड शिक्षा अधिकारी मोहिन्द्र नरवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानितकिया।
नगर पालिका चेयरमैन दीपक छाबडा ने कहा कि शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान को आगे बढाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सुझाव रखे और खुलकर अपने मन की बात कही। छाबडा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अकेले कुछ नही कर सकते जब तक सभी अभियान को आगे बढाने मे सहयोग नही करेगें। चेयरमैन ने दूकानदारों से आहवान करते हुए वो कुडा कचरे को नाले मे न डाले और नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही गाडी मे ही डाले ताकि शहर को स्वच्छ व सुदंर बनाया जा सके।