राष्‍ट्रीय

आईएसओ छात्र संगठन छात्र हित में करेगा काम – संदीप नैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

आईएसओ के प्रदेश प्रभारी संदीप नैन धमतान ने आईएसओ से जुड़े छात्रों की बैठक कार्यालय मेें ली। जिसमें आईएसओं छात्र संगठन के उद्देश्य के बारे में बताया गया और भविष्य में आईएसओ द्वारा की जाने वाली गतिवविधियों बारे चर्चा की गई। बैठक में काफी संख्या में नए सदस्यों ने भी आईएसओ में आस्था जताई। संदीप नैन ने कहा कि आईएसओ छात्र संगठन छात्र हित में बढ़-चढ़ कर काम करेगा और छात्रों को आने वाली समस्याओं को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि आईएसओ का प्रमुख उद्देश्य यह कि विद्यार्थी की हर संभव मदद की जाये।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button