हरियाणा

आदर्श स्कूल के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग व स्केटिंग में लहराया परचम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के खिलाडिय़ों ने विद्या भारती हरियाणा द्वारा शिक्षा भारती रामनगर रोहतक में आयोजित 32वीं तीन दिवसीय प्रान्तीय बॉक्सिंग व स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। पीटीआइ मदन व संजीव कुमार के नेतृत्व में 7 खिलाडिय़ों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र पुत्र दरवेश ने अंडर-14 बॉक्सिंग में प्रथम, अरूण पुत्र रिषीपाल ने अंडर-17 बाक्सिंग में प्रथम, दिव्यांश पुत्र रवि ने स्केटिंग क्वार्ड 500 मीटर व 1000 मी. में प्रथम, समर श्योकंद पुत्र रामनिवास ने स्केटिंग इनलाईन 500 मीटर व 1000 मीटर में द्वितीय तथा सतदेव कुमार पुत्र रामकुमार सिंह ने स्केटिंग इनलाईन 500 मीटर व 1000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता, प्रबंधक नीरज नागपाल व कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा शारीरिक शिक्षक मदन व आचार्य संजीव को टीम सहित बधाई दी गई। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button