राष्‍ट्रीय

आम आदमी पार्टी की खूंटा पाड़ रैली मेंं पहुंचेगा भारी जनसैलाब- उपेन्द्र गर्ग

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

विश्वकर्मा धर्म शाला में आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र गर्ग ने की। बैठक मे गोहाना में आगामी 17 फरवरी को होने वाली खूंटा पाड़ रैली के बारे मे विचार-विर्मश किया गया एवं नरवाना से कार्यकर्ताओं को सैकड़ों की संख्या मे पहुचने का आह्वान किया गया। सचिव अनिल श्योकंद ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन तैयार हो चुका है और आम आदमी पार्टी हरियाणा से कांग्रेस, भाजपा व इनैलो का खूंटा पाड़ के रहेगी। हरियाणा के हर वर्ग के युवाओं का समर्थन आम आदमी पार्टी को है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, बदलाव लाने का, क्योंकि हर वर्ग मौजूदा व पिछली सरकार से बिल्कुल तंग है। इसलिए गोहाना मेें खूंटा पाड़ रैली मेेंं पहुंचकर पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के विचार सुने। इस बैठक मे राधेश्याम गुप्ता, राजेश सैनी, अनिल गर्ग, अजीत सिंह, मनफूल फौजी, रामरूप नैन, रामपाल, चंदरभान, सतपाल श्योकंद एवं अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button