आरोही मॉडल स्कूल, नारायणगढ़ का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारायणगढ़ का 10वीं व 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 12वीं कक्षा के 7 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। जिसमें कॉमर्स संकाय की जसलीन कौर ने 456 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में परमजीत कौर ने 432 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में 22 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में हरिता ने 459 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसवीं के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। स्कूल के इंचार्ज कैलाश सिंगला ने बताया कि गत वर्षों में भी विद्यालय का बोर्ड परिणाम शानदार रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पूनियां ने विद्यालय स्टाफ को बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार के परिणाम की कामना की है।