आर्य स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य ने अन्य पदाधिकरियों नरेश चंद्र आर्य, इंद्रजीत आर्य, आमोद कुमार व अश्वनी आर्य के साथ ध्वजारोहण किया और विद्यालय की एनसीसी की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक नितिन मित्तल, गौतम गर्ग ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर देशभक्ति की फिजा बिखेरी। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने आजादी के इतिहास पर चर्चा करते हुए सभी को अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करने का आह्वान किया। प्रबन्धक समिति के सदस्यों ने अपने वक्तव्य में विद्यालय स्टाफ व छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस व रक्षा बंधन की बधाई दी व अपने कार्य को आस्था व निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया।