हरियाणा

इनेलों को अलविदा कहने का सिलसिला जारी, चौधरी देवीलाल के समय के सहयोगी वरिष्ठ नेता साधु राम ने थामा भाजपा का दामन

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – लगभग 47 वर्ष पूर्व चौधरी देवीलाल के साथ रहकर राजनीति करने वाले टोहाना से इनेलो की टिकट पर प्रत्याशी रहे साधु राम कन्हडी ने सैंकडो कार्यकर्ताओं के साथ इनेलो छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने साधुराम कन्हडी व उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई, बराला ने कहा कि साधु राम कन्हडी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा उनके राजनीतिक अनुभ्भव का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा।

इस दौरान बराला ने साधु राम के नंबर से मिस्ड काल दिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई तथा उन्हे पूरा मान-सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया। बराला ने कहा कि भाजपा की स्वच्छ नीति के चलते लगातार कुनबा बढता जा रहा है तथा बिना शर्त के लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में साधु राम कन्हडी ने बताया कि चौधरी देवीलाल के समय से 47वर्ष पूर्व पार्टी से जुडे रहे तथा वर्ष 1991 में उन्होंने इनेलो की टिकट पर टोहाना से चुनाव लडा था, वे पार्टी के अनेक पदों पर कार्यरत रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी में फूट होना तथा लगातार घटते जनाधार के चलते उन्होंने पार्टी को छोडा है, क्योंकि दो लाख वोट मे से महज दो हजार वोट लोकसभा प्रत्याशी को टोहाना से मिले थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button