हरियाणा

एसडी कन्या की छात्राओंं ने खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नरवाना के तत्वाधान में गांव उझाना में आयोजित खेल प्रतियोगिता में एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लेते हुए कई खेलों में जीत हासिल की। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल की टीम अंडर-19 कबड्डी में दूसरे स्थान पर तथा खिलाड़ी काफी ने 1600 मी. रेस में प्रथम, ज्योति ने 400 मी. रेस में प्रथम, अंजू ने 400 मी. रेस में द्वितीय, पूजा ने 200 मी. रेस में द्वितीय और अंशु ने 1600 मी. रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि सभी विजेता खिलाडिय़ोंं का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मंजू मित्तल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना और आपसी भाईचारे का विकास होता है तथा बच्चे आगे बढऩे की प्रेरणा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करते है। छात्राओंं की इस उपलब्धि पर विधालय प्रबन्धक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, जियालाल गोयल, राजकुमार गोयल, जवाहर लाल सिंगला ने स्टाफ, छात्राओं सहित पीटीआई रामरती को बधाई देते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button