हरियाणा
ए.टी.एम. बदलकर निकाले 49500 रुपये
सत्यखबर,सफीदों (सत्यदेव शर्मा )
ए.टी.एम. बदलकर 49500 रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुवाना गांव निवासी विकास ने पुलिस को शिकायत दी है कि गत 26 मार्च को जब वह नगर के रेलवे रोड स्तिथ एस.बी.आई. बैंक के एटीएम से अपने खाते में से अपनी जरूरत अनुसार पैसे निकालने आया तो वहां खड़े एक अनजान व्यक्ति ने उसे बातों में उलझा लिया और उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया। बाद में उसके पास खाते से 49 हजार 500 रुपये निकलने का मैसेज आया। जांच अधिकारी एस.आई. बलवान सिंह ने बताया कि मुवाना के युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।