हरियाणा

कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की पीठ में छुरा घोपनें का काम किया – मदनलाल चौहान

सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – बरवाला में भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मेयर मदनलाल चौहान पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैं मदनलाल चौहान ने कहा कांग्रेस ने ओबीसी समाज के साथ हर बार धोखा किया है उन्होंने बताया 2016 में केंद्र सरकार ने ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा देने के लिए लोकसभा में बिल पास किया लेकिन राज्यसभा में पूर्ण बहुमत ना होने की वजह से और विपक्ष के विरोध के चलते ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा 21 सितंबर को आचार संहिता लगने के बाद यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में पहले सम्मेलन के तौर पर शिरकत की जोकि पिछड़ा वर्ग के लिए एक सम्मान की बात है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही हरियाणा 1 हरियाणवी 1 की शपथ लेते हुए कहा प्रदेश के ढाई करोड़ जनता मेरा परिवार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म करते हुए एक समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा मनोहर लाल से पहले जो भी मुख्यमंत्री हुए हैं उन्होंने क्षेत्रवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया। अगर हम चौधरी भजनलाल की बात करें तो वह हिसार तक सीमित रहे हैं इसी प्रकार से ओम प्रकाश चौटाला सिरसा तक, चौधरी बंसीलाल भिवानी तक और भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल रोहतक तक सीमित रहे हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा पहले जो लोग दबंग होते थे सिर्फ उन्हीं को नौकरी मिलती थी लेकिन अब मनोहर सरकार ने योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने का काम किया है। यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वंशवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म करते हुए एक मिसाल पेश की है। सम्मेलन को जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, नवनियुक्त हल्का प्रभारी व हिसार मेयर गौतम सरदाना, रणबीर गंगवा और पूर्व आदमपुर प्रत्याशी करण सिंह रंणोलियां ने संबोधित किया और मंच संचालन युवा भाजपा नेता प्रवीण सैनी ने किया ।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button