हरियाणा

व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ रही है “आप” चुनाव – डॉ सुशील गुप्ता

सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी का झज्जर विधानसभा जटिया धर्मशाला में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सह-प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने की। आम आदमी पार्टी अपने 22 उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार चुकी हैं और सबसे पहले अपने उम्मीदवार भी घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिन-रात पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं व दिल्ली की नीतियों के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

 

इस अवसर पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मानव संसाधन का पूर्ण विकास किया है। पूरे देश में आम आदमी पार्टी ऐसी है जो मूलभूत सुविधाओं पर काम करती हैं चाहे बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य की बात हो या फिर कर्मचारी, व्यापारी व मजदूर वर्ग के विकास की बात हो देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ऐसी है जो 200 यूनिट फ्री बिजली, बीस हजार लीटर फ्री पानी देती है, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा देती है। भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इन्होंने प्रदेश के भाईचारे का सत्यानाश किया है। प्रदेश को बांटने के अलावा भाजपा व कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

हरियाणा में न बिजली है, न पानी है, न शिक्षा है, सरकारी स्कूल व अस्पताल जर्जर अवस्था में है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की दिल्ली में विकास किया है उसी तर्ज पर हरियाणा में 10 गुना विकास करेंगे हरियाणा के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसल का मूल्य मिलेगा। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी आम आदमी ही होंगे। जाति व् पैसे के आधार पर नही बल्कि संघर्षशील कार्यकर्ताओं को जो जनता की आवाज उठाएंगे को अपना उम्मीदवार बनायेगे।

महम में प्रदेश अध्यक्ष पंडित जयहिन्द कांग्रेस पर जमकर बरसे आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री व् विधायिका गीता भुक्कल झज्जर की है लेकिन यहाँ के सरकारी स्कूलों का भट्टा बैठा रखा है। हुड्डा साहब बताये की एजू सेट के चार सौ करोड़ का कहाँ गये ? अपने चहेते को टेंडर दिया गया लेकिन आज तक खट्टर सरकार ने कोई भी कार्यवाही नही की। झज्जर विधानसभा के किसान कर्ज में डूब गये लेकिन यहाँ की विधायिका कभी नजर तक आई। किसानों कि जमीन सस्ते भाव में खरीद कर अपने चाहतों को दे गई। खट्टर सरकार ने तो पुरे जिले को ही अनदेखा कर रखा है। झज्जर की जनता भाजपा और कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति में पीस कर रह गई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है कि गर्दन काट दूंगा, अब जनता को देखना है, गले में माला डलवानी है या गर्दन कटवानी है। पेपरों के नाम पर युवाओं को बहकाया जा रहा है। खट्टर सरकार हरियाणा के युवाओं को तो चपरासी लगाएगी और अफसर गुजरात के लगाएगी। अब समय आ गया है कि इस सरकार को युवा हरिद्वार पार भेजेंगे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि झज्जर की जनता अबकी बार झाड़ू उठा कर भाजपा-कांग्रेस वालों का सफाया करेगी। साथ ही सफाई कर्मचारी प्रदीप गौच्छी का नाम झज्जर से उम्मीदवार के रूप में पीएसी की मीटिंग में रखने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सफाई कर्मचारी प्रदीप गौच्छी , बहादुरगढ़ से प्रत्याशी अनीता छिक्कारा , प्रवीन पार्षद, निर्मला, सुनीता, राजेश, ममता सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Back to top button