हरियाणा

कांग्रेस सरकार बनते ही निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे : शैली चौधरी

शैली चौधरी की ग्रामीण जनसभाओं में उमड़ रही है भारी भीड़

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव पंजलासा, ब्राहम्ण माजरा, बड़ा गांव, मुन्ना माजरा, पिंजोड़ी, आजम पुर, नगांवा, मोमन पुर, गांधी नगर, कुराली, आबुपुर, कंजाला, सलारहेड़ी व चौधरी बिरेन्द्र सिंह गुज्जर तथा भाई बिल्लू जी ने गांव बल्लोपुर में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। जनसभाओं में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांव सलारेहड़ी में राज कुमार धीमान, मोहन लाल धीमान, अंग्रेज धीमान, बबलू धीमान, जितेन्द्र धीमान, मनजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, मोहन लाल, अमृत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, कृष्ण धीमान, जसबीर सिंह, सुमित कुमार, गुरजीत धीमान तथा बड़ा गांव निवासी नवीन कुमार, रिंकू राणा, जयपाल सिंह, रणजोर सिंह सहित दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि प्रदेश के लोग विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसी भी हलकावासी को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों के काम किये जायेंगे। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे, नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवाने का समाधान किया जायेगा तथा घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो, जिला पार्षद रजत जंटी, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, संजीव धीमान, प्रमोद धीमान, सुमित धीमान, जसविन्द्र धीमान, पवन धीमान व कुलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button