हरियाणा

कांग्रेस सेवा दल के संगठक अर्जुन धीमान ने मुख्यमंत्री पर जनता से झूठ बोलने का लगाया आरोप

सत्यखबर,अम्बाला(रोज़ी बहल)

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
कांग्रेस सेवा दल के संगठक अर्जुन धीमान ने मुख्यमंत्री पर जनता से झूठ बोलने का लगाया आरोप ! कहा उनकी करनी और कथनी में हैं अंतर ! सरकार सामान विकास और सबका साथ की जगह राज्य में गिने चुने शहरों का करवा रहे हैं विकास ! उन्हें कहा अच्छे दिन जनता के नहीं बल्कि भाजपा के आये हैं ! कांग्रेसी नेता अर्जुन धीमान ने भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगते हुए कहा कि उनका “सबका साथ सबका विकास” का नारा भी झूठा साबित हो रहा है ! वे गिने चुने जगह पर ही विकास कर रहे हैं ! उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री नागरिक अस्पताल के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करके बिल्डिंग बना दी है मगर डाक्टरों की कमी खल रही है ! मरीज दवाइयों के लिए परेशान हो रहे हैं ! उन्होंने ऐसी परियोजना में जनता का पैसा ख़राब करना बताया ! उन्होंने कहा इसकी जगह अंबाला में कोई नया कारखाना लगते जिससे युवाओं को रोजगार मिलता ! उन्होंने सवाल किया कि मंत्री बताये चार साल के राज में उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया ? कितने युवाओं की भर्ती की गई ? ज्यादातर युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ! धीमान ने कहा कि हमर देश व प्रदेश कृषि प्रधान है वहीँ किसान कर्जे तले दब रहा है, फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा, फसल ख़राब होने पर मुआवजा नहीं दिया जाता जिस कारण वे धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं ! धीमान ने कहा कि सरकार ने लोगों को “अच्छे दिन लाने” के नाम पर वोट ली थी, लेकिन इनकी सरकार बनते ही अच्छे दिनों की जगह जनता के बुरे दिन आ गए ! मजदुर को न कहीं न्यूनतम मजदूरी मिल रही है, चाहे सरकारी कर्मचारी में आँगनवाड़ी वर्कर्स हो या गेस्ट टीचर्स , आशा वर्कर्स हो या रोडवेज वाले सभी सरकार को कोसने में लगे हैं ! सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया !

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button