कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर करेंगे सत्ता परिवर्तन – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद की बदहाली के लिए मौजूदा वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश के खजाना मंत्री ने सत्ता में रहते हुए हलके का विकास करने की बजाए केवल अपना विकास किया है और अपने चहेतों को टेंडर देते हुए भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला है। आगामी विधानसभा चुनाव में हलके के लोग उनसे पूरा हिसाब लेंगे। चौटाला रविवार को नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारनौंद की बदहाली ने भाजपा सरकार की पोल खोलकर रख दी है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी मेहनत के साथ फिल्ड में पहुंचने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद चौटाला ने कहा कि नारनौंद के लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लिए गए थे और 5 साल में यहां के लोगों ने देख लिया है कि भाजपा सरकार और वित्त मंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया है। वित्त मंत्री होने के बावजूद कैप्टन अभिमन्यु इलाके में एक भी बड़ा उद्योग नहीं ला पाए हैं और यह इलाका पहले की तरह बेरोजगारी और पिछड़ेपन का शिकार होकर रह गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को नाई, धोबी की नौकरी देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कही बातों का उदाहरण देते हुए कहा कि खुशहाली घोड़े की नाल को घर के दरवाजे पर लगाने से नहीं आती। खुशहाली के लिए घोड़े की नाल को खुद के पैरों में लगाना पड़ता है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूत कड़ी बताते हुए कहा कि इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी की सुनामी के बावजूद नारनौंद में जीत हासिल की। आज विधानसभा चुनावों के 70 दिन बचे हैं। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करे। पूर्व सांसद ने 5 अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो स्थापना दिवस में भी ज्यादा से ज्यादा युवा पहुंचने का आह्वान किया। जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व सांसद चौटाला को भावी सीएम करार देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर पार्टी आगामी चुनावों में बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी। कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद जेजेपी नेत्री राजबाला के परिवार में हुई मौत पर शोक जताने उनके आवास पर भी गए तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह,राष्ट्रीय सचिव उमेद सिंह लोहान, उकलाना के विधायक अनूप धानक, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, पूर्व विधायक राम कुमार गौतम, जेजेपी जिला अध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, हलका प्रधान ओमप्रकाश खरबला,बीसी सैल के जिलाअध्यक्ष सजन लावट, एस सी सैल के जिलाध्यक्ष एवम नगर निगम पार्षद डॉ उमेद खन्ना,युवा जिलाध्यक्ष अमित बुरा, एडवोकेट रजत गौतम, सतपाल पालू, महिला विंग अध्यक्ष सेवापती पानू, छनो देवी, सयुग शर्मा, धर्मपाल वर्मा, यादवेंद्र, भगता पेटवाड़, रमेश खानपुर ,योगेश गौतम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।