हरियाणा

कालवन माइनर की री मॉडलिंग पर खर्च होंगे 1.12 करोड़- सुभाष बराला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने सोमवार सांय कालवन माइनर का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सौगात दी। इस माइनर की री मॉडलिंग पर 1.12 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। सुभाष बराला ने कहा कि माइनर की री मॉडलिग से पानी नहीं रिसेगा और बारिश के दिनों में इसके टूटने की आशंका भी कम रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, समान विकास के लक्ष्य को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उनका उद्धार किया है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार 6 हजार सालाना किसान सम्मान योजना लागू करेगी। सरकार ने खालों की लंबाई 25 फ़ीट प्रति एकड़ से बढ़ाकर 40 फ़ीट प्रति एकड़ करने का भी फैसला लिया है। उन्होंने सरकार द्वारा हर टेल तक पानी पहुंचाने की बात को भी दोहराया। इस मौके पर भाजपा नेत्री व महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी, सरपंच भरथराज लाम्बा, सतीश नैन कालवन, ताराचंद बलियाली, कृष्ण नैन आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button