हरियाणा

कुश्ती के अखाड़े से निकलकर राजनीति में हाथ अजमाएगी बबीता फौगाट

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट अब कुश्ती के अखाड़े से निकलकर राजनीति में हाथ अजमाएगी। पिता व द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट के साथ भाजपा में शामिल हुई बबीता फौगाट को पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के साथ-साथ राजनीति में भी उतारा जा सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों के फैन महावीर व बबीता को लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा पार्टी में शामिल करवाने की चर्चाएं चल रही थी।

चरखी दादरी हरियाणा निवासी जाने-माने पहलवान द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फौगाट अपनी बेटी बबीता के साथ भाजपा में शामिल होने पर जजपा को भारी झटका लगा है। महावीर फौगाट अजय सिंह चौटाला परिवार के बेहद करीबी रहे हैं और जजपा के गठन के साथ महावीर फौगाट अपनी बेटियों के साथ पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे। जजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान गीता फौगाट को सोनीपत से टिकट देने का फाइनल फैसला किया था। लेकिन बाद में गीता की टिकट काट दी गई थी। जिसके बाद से महावीर फौगाट जजपा के कार्यक्रमों में बहुत कम ही नजर आए।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बता दें कि चरखी दादरी गांव के बलाली निवासी महावीर फौगाट ने अपनी बेटियों को कुश्ती के गुर सिखाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया। गीता की शादी के बाद दूसरे नंबर की बेटी बबीता को कुश्ती अखाड़े से निकालकर राजनीति के अखाड़े में उतारने का सपना संजोए थे। जिसको पूरा करने के लिए महाबीर फौगाट ने बेटी बबीता के साथ भाजपा पार्टी ज्वाइन की। महाबीर फौगाट की मानें तो बबीता फौगाट बाढड़ा या चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की इच्छुक है। हालांकि उन्होंने पार्टी हाईकमान को कहा है कि टिकट मिलेगी तो चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा केंद्र व प्रदेश सरकार की खेल नीतियों का प्रचार-प्रसास के साथ-साथ खेलों को लेकर योजनाएं क्रियांवित करवाने में सहयोग करेंगे।

बबीता को विधानसभा चुनाव लड़ाने की इच्छा
द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने दैनिक ट्रिब्यून से विशेष बातचीत में बताया कि बबीता फौगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाने की इच्छा है। अगर बाढड़ा या चरखी दादरी विधानसभा चुनाव से टिकट मिलता है तो बबीता जीतकर प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल नीति तैयार करने में सहयोग करेंगी। महाबीर ने राज्यसभा सांसद बनाने की चर्चाओं पर कहा कि इस बारे में उन्होंने सोचा नहीं है। बेटी बबीता फौगाट के लिए राजनीति की नई पारी शुरूआत की जाएगी।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button