हरियाणा

खण्ड नरवाना में आए दिन हो रही गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की बढ़ोतरी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

शिक्षा विभाग ने जब से गैर मान्यता प्राप्त संचालित किए जा रहे स्कूलों पर शिकंजा कसा है, तभी से ऐसे स्कूलों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ऐसे स्कूलों की संख्या 46 थी, तो बुधवार को यह संख्या 63 तक पहुंच गई। यदि इस तरह स्कूल रूपी इन दुकानों की सही तरीके से जांच पड़ताल की जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं कि यह आंकड़ा 100 तक पहुंच जाए। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना मान्यता के स्कूलों की लगातार जांच की जा रही है और यदि किसी ऐसे स्कूल का नाम कार्यालय की सूची में रखा गया है जिन्हें मान्यता मिली हुई है तो वे इसका प्रमाण पत्र देकर लिस्ट से नाम कटवा सकते हैं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि सरकारी स्कूलों के सभी मुखियाओं को आदेश दे दिए गए हैं कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची अपने अपने स्कूल के गेट पर लगा दें और इन स्कूल से आने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रति सहानुभूति पूर्व का रवैया अपनाते हुए अपने स्कूल में प्रवेश दिलवाएं।

गैर मान्यता प्राप्त शहरी स्कूलों की सूची
1, श्याम बाल वाटिका स्कूल नरवाना 2, किड्स प्ले स्कूल नरवाना 3, किड्स मैंलोडी स्कूल नरवाना 4, स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल नरवाना 5, बचपन स्कूल नरवाना 6, संस्कार वाटिका स्कूल नरवाना 7, महात्मा गांधी मिडिल स्कूल नरवाना 8, लिटिल एंजेल स्कूल नरवाना 9, लॉर्ड शिवा प्ले स्कूल नरवाना 10, महात्मा गांधी स्कूल नरवाना 11, स्मार्ट वंडर प्ले स्कूल नरवाना 12, हेलो स्मार्ट प्ले स्कूल नरवाना 13, किड्स स्टार इंटरनेशनल स्कूल नरवाना

ग्रामीण क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

1, शहीद सुरेशकुमार स्कूल ढाकल 2, मां सरस्वती एसएस एस ढाकल 3, शहीद भगत सिंह एसएसएस ढाकल 4, गजानंद पब्लिक स्कूल खरल 5, चंद्रशेखर एसएसएस सैंथली 6, आस्था एसएसएस सैंथली 7, ओम केयर किड्स प्ले ढाबी टेकसिंह 8, जीवन ज्योति एसएसएस धनौरी 9, भगत सिंह एसएसएस धनौरी 10, आदर्श एसएसएस बरटा 11, भगत सिंह एसएसएस बरटा 12, मदर प्राइड स्कूल धनोरी 13, मामचंद पब्लिक स्कूल धनोरी 14, सक्सेस पॉइंट एसएसएस दनौदा 15, विकास हाई स्कूल दनौदा 16, प्रगति एसएसएस भाणा ब्राह्मण 17, सनराइज एसएसएस खरड़वाल 18, आर्य एसएसएस खरडवाल 19, गिल पब्लिक स्कूल राजगढ़ डोभी 20, शिव हाई स्कूल गुरुसर 21, डीएस मेमोरियल स्कूल ढाबी टेकसिंह 22, एमडीएन एसएस एस लौन 23, नवभारत एसएसएस धमतान 24, दशमेश पब्लिक स्कूल गढ़ी 25, मॉमकेयर एकेडमी धमतान 26, शीतला माता एसएसएस कालवन 27, नई दिशा पब्लिक स्कूल फुलिया कला 28, एमडी पब्लिक स्कूल धमतान 29, एसडी एसएसएस कालवन 30, यूनिवर्सल लाइट एसएसएस हमीरगढ़ 31, सरस्वती एसएसएस सुलेहड़ा 32, सनराइज एसएसएस फरायन 33, नवज्योति एसएसएस अंबरसर 34, शहीद भगतसिंह अकैडमी अंबरसर 35, अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल पिपलथा 36, दिल्ली ग्लोबल स्कूल दातासिंह वाला 37, सरस्वती विद्या मंदिर हरनामपुरा 38, न्यू भारत किड्स एकेडमी धमतान 39, एसडी एस एसएस दब्लैन 40, विकास हाई स्कूल दनौदा खुर्द 41, ऑक्सफोर्ड प्ले एंड प्राइमरी स्कूल दनौदा कलां 42, मदर्स ग्लोरी प्ले स्कूल दनौदा 43, संस्कार प्ले स्कूल दनौदा कला 44, डीबीएम इंटरनेशनल स्कूल दनौदा कला 45, किड्स केयर प्ले स्कूल जाजनवाला 46, लिटिल स्टार अकैडमी जाजनवाला 47, केसीएम स्कूल सुलेहड़ा 48, गैलेक्सी एसएसएस भाणा ब्राह्मण 49, दुर्गा हाई स्कूल कलोदा कला 50, लिटिल एंजेल स्कूल धमतान

स्कूल जिन्हें मिली मान्यता
शिक्षा विभाग ने जांच के बाद पाया कि सनराइज स्कूल धनोरी व सत्यम अकैडमी धमतान को स्थाई मान्यता मिल चुकी है और इन स्कूलों द्वारा अपनी मान्यता का प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करवा दिया गया है।

बॉक्स
मुख्यालय शिक्षा विभाग के आदेशानुसार खंड में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच की जा रही है। इसमें जो भी स्कूल बिना मान्यता के चलता पाया गया तो उसके खिलाफ निदेशालय को लिख दिया जाएगा। उसके बाद निदेशालय से जो भी आगामी आदेश प्राप्त होंगे उन पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बलजीत सिंह पुनिया
खंड शिक्षा अधिकारी, नरवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button