हरियाणा

खेल से होता व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – हाट गांव में आयोजित दो दिवसीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधायक जसबीर देशवाल ने मैच देखकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होने खिलाड़ियों को 51 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी। प्रतियोगिता में हरियाणा व आस पास के प्रदेशों की पचास से अधिक टीमो ने हिस्सा लिया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि कोई भी खेल मात्र प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं खेला जाता है बल्कि इससे भाईचारा भी बढ़ता है।

खेल में खिलाड़ियों के साथ साथ गांवों के समर्थक भी एक दूसरे से मिलते है। उन्होने कहा कि एक खिलाड़ी को हार या जीत के लिए नहीं बल्कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खेलना चाहिए। विधायक जसबीर देशवाल ने नौजवानों को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल है और एक जरा सी नशे की चूक जीवन का पूरा खेल खराब कर सकती है। उन्हाने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार भी खेलो को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हाट गांव मेरा गोद लिया हुआ गांव है इसलिए हाट गांव को आदर्श बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। करीब पौने तीन करोड़ रूपये से हाट गांव में ग्रामीण विकास कार्य हो रहें है। कई गांवों को जोड़ने वाली ऐतिहासिक राजावाली सड़क का निर्माण सोलह करोड़ से हो रहा है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि बीते पांच वर्षो में हाट गांव की तस्वीर बदल गई है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने विधायक देशवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button