हरियाणा

गणेश विसर्जन के समय डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – गणपति प्रतिमा के विसर्जन के समय पश्चिमी यमुना नहर की हांसी शाखा मे वीरवार की सांय यहां नहाने को उतरे युवक का दूसरे दिन भी शव बरामद नहीं हुआ। बता दें कि श्रद्धालुगण यहां मण्डी व शहर के बीच के पहर पुल के पास गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने को आए। इसी दौरान डिग्गी मौहल्ला निवासी 15 वर्षीय युवक श्यामसुंदर नहाने के लिए नहर मे उतर गया लेकिन उसके बाद कहीं नजर नहीं आया।

उसके परिजनों की पुकार पर दर्जनों युवक उसकी तलाश मे नहर मे उतरे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रात में युवक की काफी तलाश हुई। लोगों ने रात में नहर का पानी कम करवाया गया और गौताखोरों को भी बुलाया। सुबह तक नहर का पानी कुछ कम हुआ और 2 गोताखोर भी यहां पर पहुंच गए। गोताखोरों व स्थानीय लोगों ने नहर में उतरकर युवक की दिनभर तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। नहर में आगे-आगे दोनों गोताखोर और उनके पीछे-पीछे कुछ स्थानीय नागरिक युवक की तलाश कार्य में जुटे रहे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

शुक्रवार को नगर की हांसी ब्रांच पूल से लेकर सिंघाना गांव के पूल तक युवक की तलाश की गई लेकिन दोपहर तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। दोपहर बाद फिर से युवक की तलाश का अभियान शुरू किया गया। सांय तक गोताखोर व लोग युवक की तलाश करते-करते बाईपास पूल तक पहुंच चुके थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button