हरियाणा

गांव धरौदी के शम्मी कुमार ने एक मिनट में लगाये 67 पुशअप

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: CM Saini की बैठक में खुला राज, कहां तक पहुंचा नमो भारत कॉरिडोर का सपना
Haryana News: CM Saini की बैठक में खुला राज, कहां तक पहुंचा नमो भारत कॉरिडोर का सपना

दोनों हाथों के अंगूठों पर एक मिनट में 67 पुशअप लगाकर पाकिस्तान के असद अनिफ का रिकार्ड तोडऩे का दावा किया है, गांव धरौदी वासी शम्मी कुमार ने। शम्मी कुमार ने यह कारनामा नेहरू पार्क में डॉ. सुरेश मलिक व प्राचार्य किताब सिंह मोर व अन्य लोगों की मौजूदगी में पेश किया। शम्मी कुमार ने बताया कि वे पहले भी एक मिनट में ज्यादा पुशअप करने का रिकॉर्ड कायम कर चुका हैं, लेकिन उसका मकसद गिनजी वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर था। इसलिए वह पिछले 3 वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहा था, ताकि पाकिस्तान के असद अनिफ के एक मिनट में 52 पुशअप लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकूं। शम्मी ने बताया कि उसने एक मिनट में 67 पुशअप लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था और अपना दावा पेश करने के लिए विडियो क्लिप गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में पुष्टि के लिए भेज दी है। शम्मी कुमार ने कहा कि उसकी इस सफलता का श्रेय उसके माता-पिता को दिया, जिन्होंने उसको आगे बढऩे के लिए पे्ररित किया। उसने बताया कि वो आगे भी रिकॉर्ड तोडऩे का काम करेगा।

Haryana News: PoK में मिसाइलों की बरसात, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता का माहौल
Haryana News: PoK में मिसाइलों की बरसात, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता का माहौल

Back to top button